दिल्ली हाट में बिहार दिवस का आयोजन

381
0
SHARE
Dilli Haat

संवाददाता.पटना.दिल्ली हाट में 16 से 31 मार्च, 2024 को बिहार दिवस का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थी, बिहार के स्टार्टअप्स, जीआई प्रोडक्ट, हैंडिक्राफ़्ट, हैंडलूम, जीविका दीदियाँ एवं बिहार खादी के उत्पादन का प्रदर्शन एवं विपणन किया गया है।
इन योजना के लाभार्थियों द्वारा लगभग 120 स्टॉल्स लगाए गए हैं। इसके साथ ही, 22 मार्च को बिहार कलाकारों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य बिहार की कला और संस्कृति के साथ साथ छोटे-छोटे उद्यमियों एवं निवेश को प्रोत्साहित करना तथा बाजार उपलब्ध कराना है। इस कार्यक्रम का आयोजक उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान है।