टी-20 विश्व कप,भारत से फिर हारा पाकिस्तान

2431
0
SHARE

1173665_1018771238193088_3931678010812644183_n

कोलकाता. मैन ऑफ द मैच विराट कोहली की धुआंधार बैटिंग एवं युवराज सिंह के साथ 61 रनों की पार्टनरशीप की बदौलत भारत ने फिर पाकिस्तान को धूल चटा दी.ग्रुप मैच में आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने निर्धारित 18 ओवरों में 5 विकेट पर 118 रन बनाए. जीत के लिए 119 रनों के लक्ष्य को भारतीय बल्लेबाजों ने 15.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर बना लिया.

मैन ऑफ द मैच विराट कोहली ने 37 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए.युवराज सिंह(24) के साथ उन्होंने 61 रनों की पार्टनरशीप कर भारत की जीत आसान बना दी. टी-20 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की 11 मैच हुई है जिसमें पाक को एक भी जीत नहीं मिली.

SHARE
Previous articleगिफ्ट पर नोंक-झोंक,भाजपा विधायकों ने कहा लौटाएंगे,जदयू ने कहा ड्रामा
Next articleवेतन को लेकर शिक्षकों को गुमराह कर रही है सरकार-सुशील मोदी
सन् 1980 से पत्रकारिता. 1985 से विभिन्न अखबारों एवं पत्रिकाओं में विभिन्न पदों पर कार्यानुभव. बहुचर्चित चारा घोटाला सहित कई घोटाला पर एक्सक्लुसिव रिपोर्ट, चारा घोटाला उजागर करने का विशेष श्रेय. ‘राजनीति गॉसिप’ और ‘दरबारनामा’ कॉलम से विशेष पहचान. ईटीवी बिहार के चर्चित कार्यक्रम ‘सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार’, साधना न्यूज और हमार टीवी के टीआरपी ओरियेंटेड कार्यक्रम ‘पड़ताल - कितना बदला बिहार’ के रिसर्च हेड और विभिन्न चैनलों के लिए पॉलिटिकल पैनलिस्ट. संपर्क – 09431033460

LEAVE A REPLY