जमीन विवाद में महंत युगल किशोर दास की हत्या

930
0
SHARE

9ff2a7f9af826d1e36a1f6532b88e929

मोहन वत्स.मुजफ्फरपुर.विशुनपुर पहाड़पुर महनार (वैशाली) मठ के महंत युगल किशोर दास उर्फ युगल किशोर चौधरी और उनके छोटे भाई शिवचन्द्र चौधरी उर्फ गोपाल चौधरी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई.यह घटना रेपुरा करजा थाना क्षेत्र की है.घटना के पिछे जमीन विवाद बताया जाता है.

इतना ही नहीं इनको बचाने गए तीन अन्य घर के सदस्यों को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जिनका इलाज मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है. वे कांटी थाना मुजफ्फररपुर क्षेत्र के चकवरकुर्वा के निवासी थे. इस निर्मम हत्या और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की माँग को लेकर ग्रामिणों ने सड़क जाम कर दी. कांटी विधायक अजित कुमार व स्थानीय मुखिया मुकुंद कुमार द्वारा ग्रामिणों को समझाने और पुलिस प्रशासन के शीघ्र गिरफ्तार कर लेने के अश्वासन पर ग्रामिणों ने जाम हटाया. पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है.

LEAVE A REPLY