राजभवन में ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर योग प्रशिक्षण

942
0
SHARE

_DSC3776

संवाददाता.पटना.राजभवन परिसर स्थित राजेन्द्र मंडप में बुधवार को ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजभवन के अधिकारियों, कर्मचारियों, इनके पारिवारिक सदस्यों एवं सुरक्षा-बल के जवानों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत बिहार स्कूल ऑफ योगा, मुंगेर से जुड़े प्रशिक्षकों-सर्वश्री योगेश एवं विजयशंकर ने योग के विभिन्न आसनों एवं प्राणायाम आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया। योग-प्रशिक्षकों ने बताया कि राजभवन में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को योग-प्रशिक्षण के कार्यक्रम राजभवनकर्मियों के लिए प्रातः में आयोजित होते हैं।

LEAVE A REPLY