विभिन्न संगठन के कार्यकर्ताओं ने ली RLJP की सदस्यता

986
0
SHARE
RLJP

संवाददाता.पटना.राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यालय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री  पशुपति कुमार पारस की उपस्थिति में ई0 शिवम कुमार एवं झारखण्ड के आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर श्री पारस ने कहा कि युवा देश के भविष्य है इन लोगों के आने से पार्टी को मजबूती एवं नई उर्जा मिलेगी।
प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि शिवम कुमार ने सदस्यता लेने के बाद श्री पारस को मुकुट पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि आज पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से तेजस पाठक (महुआ), अभिषेक सिंह (वैशाली), शाहील सिंह (तरौरा), देवेन्द्र कुमार सहनी (दरियापुर), निक्कू सहनी (शीतलपुर), नन्दन सिंह (आरा), समीर यादव(पटना), उत्कर्ष तिवारी(बेतिया), सत्यम कुमार (बेगूसराय), रूपेश सिंह (मधुबनी), आदित्य राज(वैशाली), दिनेश जहाँगीर (कंकरबाग), विष्णुदेव गुप्ता (आर.पी.एस मोड़ पटना), रोहित राज (मीठापुर, पटना), त्रिवेणी दास (झारखण्ड), प्रदीप राणा (झारखण्ड) सहित अभिषेक रघुवंशी (झारखण्ड), ने पार्टी की सदस्यता ली। सदस्यता लेने के बाद सभी को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विरेश्वर सिंह, राष्ट्रीय सचिव जियालाल, रामजी सिंह के अलावे प्रदेश प्रधान महासचिव केशव सिंह, महताब आलम, सुनील सिन्हा, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, डा मनीष आनन्द, रंजीत पासवान, राजेन्द्र विश्वकर्मा, शक्ति पासवान, सौलत राही, जगत पासवान के अलावे सभी पदाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों को बधाई दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

LEAVE A REPLY