महिला संगठन की रेलकर्मियों से अपील,कोरोना संक्रमण का रखें ध्यान

985
0
SHARE

संवाददाता.पटना. सामाजिक कार्यों से जुड़ी महिला कल्याण संगठन,पूर्व मध्य रेल दानापुर की  ओर से मंडल में कार्यरत फ्रन्टलाईन के करीब 100 से अधिक रेलकर्मचारियों के बीच स्वास्थ्य सुरक्षा किट का वितरण किया गया | संगठन की अध्यक्षा सुप्रिया ने बताया कि खास कर वैसे फ्रन्टलाईन रेल कर्मचारी जो कोरोना संक्रमण के माहौल में, फिल्ड में जान को जोखिम में डाल कर काम करते हैं,उस के स्वास्थ्य प्रभावित न हो इस के लिए सबों को स्वास्थ्य सुरक्षा किट दिया जा रहा है ताकि कोरोना के संक्रमण के फैलाव और वचाव को ध्यान में रख कर कार्य करें | इसकी चिंता रेल प्रशासन के साथ महिला संगठन को भी है |

इसी को ध्यान में रख कर मंडल के वैसे सभी 1500 कर्मचारियों को इस तरह का किट दिया जा रहा है | इस का वितरण खास कर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए, पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन,दानापुर की ओर से किया जा रहा है |

संगठन की अध्यक्षा सुप्रिया ने रेलकर्मचारियों और उसके परिवार के लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण जैसे महामारी को हल्के में कभी नहीं लें | चाहे कार्य स्थल पर हों या घर में ध्यान रहे खुद सुरक्षित  रहें और दूसरों को भी इस सुरक्षित रखने में अपना महत्वपूर्व सहयोग करें | सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें,चेहरे पर मास्क पहनें ,समय-समय पर हाथों को साफ़ करते रहें | बिना जरुरी कार्य के घर से निकलें ही नहीं | इस मौके पर संगठन की सदस्यों के आलावा  मंडल के अभियंता सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY