किस किस से शादी करेंगे तेजस्वी,ऑफरों का लगा तांता

917
0
SHARE

14590288_1260896513932951_5674771512617234167_n

संवाददाता.पटना.उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का लड़कियों में क्रेज बढ़ गया है. खराब सड़को का फोटो भेजने के लिए उपमुख्यमंत्री ने अपना वाट्सअप नंबर जारी किया था. जिसे सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया ने उनका नंबर सार्वजनिक कर दिया. जिसका परिणाम यह हुआ कि सड़क बनाने के लिए मांग कम और लड़कियां उनके वाट्सअप पर अपना मैसेज कर शादी का ऑफर-आग्रह कर रहीं है. हरियाणा,पंजाब,दिल्ली, उत्तर प्रदेश व बिहार की लड़कियों का मैसेज शादी करने के लिए आ रहा है.तो कई लड़कियां उन्हें अपना पति तक मान चुकी है.

उपमुख्यमंत्री के सरकारी नंबर पर अब तक 47 हजार मैसेज तो आये ही जिनमें 44 हजार शादी के लिए ऑफर है. पटना की कल्पना यादव, औरंगाबाद की मनोरमा, यूपी कि नेहा, पटना की निशा सहित कई ऐसी लड़कियां है जो शादी के लिए तेजस्वी यादव को ऑफर कर रहीं है.

एक लड़की ने लिखा कि मेरा गोत्र आपसे उंचा है फिर भी मैं आपसे शादी करूंगी और राजनीति करूंगी. एक लड़की ने लिखा है कि मैं आपके लीडरशीप की कायल हूं. तो एक लडकी ने अपना फैमिली फोटो भेजकर शादी के लिए अपनी इच्छा जताई है. इस संबंध में उपमुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में कहा कि शुक्र है भगवान का कि मैं शादीशुदा नहीं हूं इसलिए इतनी मैसेज झेल लिया. शादीशुदा रहता तो शायद नहीं झेल पाता.

LEAVE A REPLY