उग्रवाद की समस्या को जड़ से खत्म करेंगे-रघुवर

963
0
SHARE

2 (8)

संवाददाता.रांची.झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि हमारी सरकार उग्रवाद की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए वचनबद्ध है और इसके नतीजे दिखने लगे हैं। राज्य में नक्सल समस्या में 50 प्रतिशत तक की कमी आ गयी है। नक्सली अब पॉकेट में सिमट रहे हैं। साल के अंत तक नक्सल समस्या पूरी तरह समाप्त हो जायेगी।   उन्होंने कहा कि सीमावर्ती राज्यों से सटे क्षेत्रों में राज्यों के साथ ब्लॉक, थाने स्तर तक समन्वय बनाकर काम करना जरूरी है। राज्य की सीमा से सटे दो किलोमीटर अंदर तक के गांवों में सीमावर्ती विकास कार्यक्रम शुरू किये जायेंगे। दास मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में यूनिफाइड कमांड मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे।

 

LEAVE A REPLY