..नहीं तो कोसी में विलीन हो जाएगा सिंहकुंड गांव

985
0
SHARE

2016-11-18-photo-00000032

संवाददाता.भागलपुर. खरीक प्रखंड के लोकमानपुर पंचायत के पास कोसी का कटाव नहीं रोका गया तो सिंहकुंड गाँव कोसी में विलीन हो जाएगा.पूर्व विधायक ई.शैलेन्द्र ने इस मुद्दे पर अमरण अनशन की चेतावनी दी है.

भागलपुर जिलान्तर्गत खरीक प्रखंड में जलेबिया मोड़ के पास कोसी के भीषण कटाव को बंद करने के लिये 30 नवंबर तक कटावरोधी कार्य शुरू नहीं करने पर 1 दिसंबर से कटाव स्थल पर भाजपाई के साथ पूर्व विधायक आमरण अनशन करेंगें.इस आशय का भागलपुर डीएम के नाम आवेदन को बिहपुर के पूर्व विधायक ई कु शैलेन्द्र ने नवगछिया एसडीएम  राघवेन्द्र सिंह को सौंपा है.पूर्व विधायक ने कहा है कि कटाव नहीं रोका गया तो सिंहकुंड कोसी में विलीन हो जाएगा.

LEAVE A REPLY