पत्रकारों के सवालों से क्यों बचते दिखे राजद प्रवक्ता ?

815
0
SHARE

17884509_1493322814035454_5208728289858524567_n

संवाददाता.पटना.पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों को बुलाकर अपनी बात कहने के बाद जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो राजद प्रवक्ता भाग खड़े हुए.शुक्रवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा पत्रकारों के एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया.थैंक्यू बोलकर टाल दिया.

उल्लेखनीय है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कल ही अपने प्रवक्ताओं को संभलकर पत्रकारों के सवालों का जबाब देने की नसीहत दी थी.राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा पर इसका असर साफ दिखा.राजद प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजित था.सभी मीडिया के पत्रकार पहुंचे हुए थे.राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पहले कहा कि बिहार में चुनाव के बाद पहली बार वो पत्रकारों के समक्ष आये हैं क्षमा करेंगे.उसके बाद लिखा हुआ पत्र जो पहले से ही पत्रकारों में वितरित हो चुका था-उसी पत्र को पढ़ा.पत्र पढ़ने के बाद जब पत्रकारों ने सवाल पूछना शुरू  किया तो मनोज झा उठ गए और बस…थैक्यू कहकर टाल दिया.

पत्रकारों ने सवाल किया कि तेजस्वी और तेजप्रताप मोदी के सवालों का जबाब देने के लिए क्यों नहीं सामने आ रहें है.क्या कारण है कि सभी सवालों पर दोनों चुप हैं.इसका जवाब नहीं था प्रवक्ता के पास.

LEAVE A REPLY