जब डर गई थी कैटरीना कैफ

921
0
SHARE

मुंबई.रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म “सूर्यवंशी” में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी कैटरीना कैफ।इसके अलावा वह ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ “फोन भूत“ में भी नजर आएंगी।

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ “नमस्ते लंदन “ में अक्षय कुमार के साथ काम कर बहुत तारीफें बटोरी थीं।लेकिन इस फिल्म से कैटरीना पहले तो डर गई थी कि उनका करियर यहीं खत्म हो जाएगा।जब फिल्म सफल हुई तो उन्होंने राहत की सांस ली।

तब कैटरीना ने कहा था, “मैं ऐसी थी कि ‘मैं अपना बैग पैक कर रही हूं और मैं एक नया करियर खोजने जा रही हूं’।” हालांकि, जब फिल्म को सफलता मिली थी, तो वो ‘शॉक’ हो गई थीं। इस बारे में वो बताती हैं, “यह वास्तव में अच्छा था, यह वास्तव में मेरे लिए महत्वपूर्ण था क्योंकि मुझे लगता है कि इसने मेरे बारे में लोगों की धारणा को बदल दिया था। यह पहली बार था जब मुझे इंडस्ट्री से भी इतने सारे कॉल्स आए, डायरेक्टर्स ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आपने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है’।”

 

LEAVE A REPLY