खुले में शौच करनेवाले को क्या कहकर धमकाया डीएम ने?

989
0
SHARE

buxar-dm-800x445

संवाददाता.पटना.स्वच्छ भारत अभियान में केन्द्र व राज्य सरकार जुटी है.प्रशासनिक स्तर पर भी अभियान की सफलता के लिए फंड से लेकर जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.बक्सर के जिलाधिकारी रमण कुमार भी स्वच्छ भारत अभियान के लिए काफी सक्रिय हैं. वे लोगों को समझा रहे हैं कि वो स्वच्छता पर ध्यान रखे,बाहर में शौच न करें.लेकिन जब लोग सुविधा का सवाल उठाने लगे तब डीएम साहब आग बबूला हो गए.उन्होंने धमकाया कि अगर लोटा लेकर बाहर गए तो बच्चों को स्कूल से नाम कटेगा.सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाएं बंद कर देगें.

उन्होंने आगे धमकाया-घर में ही करना पड़ेगा.डीएम रमण कुमार ने कहा कि देखते है कैसे लोटा लेकर बाहर निकलते है. निगरानी समिति टार्च जलाकर देखेगा. रमण कुमार का यह वायरल वीडियो शहर के लोगों में कौतुहल का विषय बना हुआ है.

डीएम ने हर पंचायत में निगरानी समिति का गठन किया है जिसका काम है लोटा लेकर लोग जब बाहर निकलते है उन्हे हड़काना तथा घर में घुसने पर बाध्य करना. इस कार्य के लिए कोई–कोई पंचायत में शिक्षको की भी सेवा ली जा रही है.

 

LEAVE A REPLY