हमने कार्यकर्ताओं को तरजीह दी है- नित्यानंद राय

1311
0
SHARE

85b897ea-2449-4c83-9abd-d28991cfbfb5

निशिकांत सिंह.पटना.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति का गठन के बाद प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने आदर्शन से खास मुलाकात में कहा कि नई कमेटी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करने के बाद बनाया गया है.नित्यानंद राय ने कहा कि कमेटी को जातीय फैक्टर से न देखे हमने कार्यकर्ताओं को तरहीज देने की कोशिश की है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे यहां (भाजपा में) फैसला सामूहिक होता है. कार्यसमिति के गठन से पूर्व सभी वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करने के बाद कार्यसमिति बनाया है. कार्यसमिति में हर वर्ग को उचित सम्मान दिया है.जब पूछा गया कि क्या वो पार्टी का सेकेंड  लाईन तैयार कर रहे है तो उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है.पुराने लोग भी है कार्यसमिति में लेकिन हां- नये चेहरे जरूर है जो उर्जावान है.

नित्यानंद राय ने कहा कि हमारी पार्टी ने जिन लोगों पर जिम्मेवारी सौपी है उन्हे हर कार्यकर्ता और बिहारवासी अपनी नजर से देख रहे है. हमने लाखों कार्यकर्ताओं में से उनलोगों को चुनने का कार्य किया है व जिम्मेदारी दी है जो उर्जावान हैं.

LEAVE A REPLY