अंतराष्ट्रीय हिन्दू सेना ने मनाया विवेकानंद-जयंती

910
0
SHARE

2017-01-12-PHOTO-00000027

संवाददाता.पटना.अंतरराष्ट्रीय हिन्दू सेना (बिहार प्रदेश) के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जी का 154वीं जन्मोत्सव पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया. संगोष्ठी में विवेकानंद के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम की शुरूआत गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुआ.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंतराष्ट्रीय हिन्दू सेना बिहार प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में बिहार के सभी जिलों में अपनी संगठन को धारदार बनाने की दिशा में कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हिन्दू सेना की राज्य कार्यकारणी की घोषणा की जाऐगी. उन्होंने बेतिया शिवेंद्र शिबु को बिहार प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया है.

इस अवसर पर डा. रामदुलारी सिन्हा, राजेश सिन्हा, विनोद कुमार, संजय पांडे, रूपेश कुमार सिंह , शैलेन्द्र यादव अनिल कुमार एवं  शिशिर राय संजय कुमार सिंह शैलेन्द्र यादव एवं अनिल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY