नवादा में पोस्टर फाड़ने के मुद्दे पर दो समुदायों में हिंसक झड़प

818
0
SHARE

giriraj-singh_1491287228

संवाददाता.नवादा.रामनवमी पर लगाये जाने वाले पोस्टर को फाड़े जाने के सवाल पर नवादा में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई.दोनों तरफ से रोडेबाजी और आगजनी हुई. नवादा के सद्भावना चौक पर लोग एक-दूसरे पर पथराव करते रहे. इस दौरान आसपास के लोग अपने घरों में कैद हो गए. मौके पर केंद्रीय मंत्री व नवादा से सांसद गिरिराज सिंह पहुंचकर लोगों से शांति व अमन चैन बनाने की अपील की.

दोनों गुट द्वारा किए गए पथराव व कई दुकानों में आगजनी के बाद रामनवमी से एक दिन पहले नवादा का माहौल अशांत हो गया है. घटना के विरोध में एनएच 31 को जाम कर दिया गया. हालात पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों के साथ कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है.

पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया तनावपूर्ण हालात को देखते हुए मौके पर पहुंचे गिरिराज सिंह ने अपील की कि आपलोग घर जाईए,अगर मुझे अपना नेता, सांसद मानते है तो शांति बनाये रखिए माहौल को नहीं बिगाडिए.

LEAVE A REPLY