विकास पुरुष नीतीश कुमार का मनाया जाएगा जन्मदिन

541
0
SHARE
Vikas Purush

जितेन्द्र कुमार सिन्हा. पटना.जदयू कलमजीवी प्रकोष्ठ (विघटित) के अध्यक्ष प्रभात चंद्रा ने बताया कि 01 मार्च को विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का जन्म दिन है। उक्त अवसर पर जदयू के कर्मठ सदस्य एवं प्राधिकारीगण अपनी निष्ठा भाव के साथ पटना स्थित प्रकोष्ठ कार्यालय में उनका जन्म दिन धूमधाम से मनायेगा।
उन्होंने कहा कि विघटित कलमजीवी प्रकोष्ठ के सभी जिला अध्यक्ष ने भी सूचित किया है कि वे लोग अपने अपने जिला में भी विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का जन्म दिन मनायेगे।प्रभात चंद्रा ने बताया कि विघटित कलमजीवी प्रकोष्ठ के सभी सदस्य एक जुट होकर माननीय मुख्यमंत्री जी के सात सूत्री विकासात्मक कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य नियमित रुप से अपनी पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY