दानापुर रेल मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की हुई शुरूआत

833
0
SHARE

संवाददाता.दानापुर. दानापुर रेल मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरूआत हुई,जो कि आगामी 2 नवम्बर तक चलेगी। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिन मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतू दृढ़ इच्छा शक्ति तथा सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ,कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से ई-प्रतिज्ञा ।

इस मौके पर  डीआरएम श्री कुमार ने अपने कर्मचारियों और अधिकारियों साथ मिल कर शपथ लिया है कि भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए जीवन के हरेक क्षेत्र में निष्ठावान हो पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों और कानून के नियमों का पालन करूँगा | ना तो रिश्वत लूँगा और ना ही रिश्वत दूँगा | सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति के साथ जनहित में कार्य करूँगा |अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूँगा,और भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेन्सी को दूँगा।इस पूरे कार्यक्रम का  संचालन श्री सुरजीत सिंह,वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी,दानापुर ने किया |

LEAVE A REPLY