विधायक कॉलोनी में फिर बढा चोरों का आतंक

903
0
SHARE

images (1) (3)

संवाददाता.पटना.वर्तमान व पूर्व विधायकों के आवासीय कॉलोनी कौटिल्या नगर में फिर चोरों ने आतंक मचा रखा है.कल रात कई पूर्व विधायकों और मंत्रियों के घर को खंगाला. पटना में वीआईपी लगातार चोरों के निशाने पर हैं. वीआईपी के आवासों के गेट को रस्सी से बांधकर घर के लोगों को बंधक बनाने वाले गिरोह ने मंगलवार की देर रात को फिर से नयी घटना को अंजाम दिया.

गिरोह ने एक साथ राजधानी में मंत्रियों और विधायकों की कॉलोनी कौटिल्य नगर में तीन राजनेताओं के घर के गेट को बाहर से रस्सी से बांध दिया गया. गेट बंद करने के बाद चोरों ने एक गाड़ी से बैट्री और डीवीडी प्लेयर भी उड़ा लिया.

अपराधियों ने जिन घरों को निशाना बनाया उनमें पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी और पूर्व मंत्री एसएन आर्या के अलावा विधायक फैसल रहमान भी शामिल हैं. सभी के घरों के दरवाजे को अपराधियों ने रस्सी से बांध कर बंद कर दिया. अपराधियों ने पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी के घर के सामने खड़ी उनकी मार्शल गाड़ी से बैट्री और डीवीडी प्लेयर की भी चोरी कर ली.

LEAVE A REPLY