आर्थिक स्वालंबन के लिए VHP बनाएगा धर्म रक्षा निधि

655
0
SHARE
VHP

संवाददाता.पटना. विश्व हिंदू परिषद के आर्थिक स्वालंबन के लिए धर्म रक्षा निधि बनाकर  इससे गौ रक्षा, धर्मांतरण से बचाव,लव जिहाद, सामाजिक समरसता, सेवा जैसे अनेक विषयो को संचालित करने में उपयोग की जाएगी।यह निर्णय रविवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रांत के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया। बैठक विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ आर. एन. सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।
बैठक में 15 जनवरी से चल रहे धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम के बारे में समीक्षा की गई । सभी  प्रांत के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि सभी प्रखंडों तक पहुंच कर विश्व हिंदू परिषद के आर्थिक स्वालंबन के लिए धर्म रक्षा निधि करेंगे । इस रक्षा निधि  से गौ रक्षा, धर्मांतरण से बचाव ,लव जिहाद, सामाजिक समरसता, सेवा जैसे अनेक विषयो को संचालित करने में मदद मिलेगी।
     बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ आर.एन. सिंह जी ने कहा कि यह निधि संग्रह अभियान हिंदुत्व  से जुड़े हुए सभी  विषय  निरंतर गतिशील हो, इस हेतु  हिंदू समाज का सहयोग अपेक्षित है।आने वाले समय में बिहार के प्रत्येक गांव में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति, धर्म प्रसार,  गौरक्षा, सेवा विभाग सहित अनेकों आयाम की उपस्थिति होगी जिससे  हिंदू समाज में सेवा, सुरक्षा और संस्कार की गतिविधियों में मदद मिलेगी।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष कामेश्वर चौपाल ,क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू,  गौरक्षा विभाग के अध्यक्ष महावीर मोदी,विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्षा डॉक्टर गिनी झाखनवाल, प्रांत कोषाध्यक्ष संजय कुमार  ,सेवा प्रमुख सुग्रीव प्रसाद, मातृशक्ति प्रांत प्रमुख डॉ शोभारानी सिंह, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख संत प्रसाद , महानगर मंत्री गौरव अग्रवाल सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY