वनिता विहार बालक मध्य विद्यालय में इनर व्हील क्लब द्वारा वृक्षारोपण

1885
0
SHARE

abaf5a63958928cede3506c8dcff4c8a (1)

संवाददाता.पटना.राजेन्द्रनगर,रोड नं 12 स्थित वनिता विहार बालक मध्य विद्यालय में इनर व्हील क्लब ऑफ पटना द्वारा सघन वृक्षारोपण किया गया.

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा प्रियका कुमार वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए कहा यह मानव जीवनदाता के समान है.क्लब की सचिव विभा चरणपहारी, सदस्य श्वेता झा के सौजन्य व प्रधानाध्यापिका कुमारी रंजना सिन्हा के सहयोग से इस सफल कार्यक्रम का आयोजन हुआ.इसके अलावा स्कूल के शिक्षक राजेश रमण,रजनीकांत,पुष्पा सिंहा,कुमारी राधा,मनोरमा,मनीषा,पुष्पा कुमारी,संध्या और क्लब की सदस्य संध्या,डा.माला,संगीता वर्मा,पूनम कुमारी,रजनी सिंहा,रेखा सिंहा,नीता प्रसाद,कस्तूरी घोषाल,श्वेता प्रसाद,प्रीती आदि उपस्थित थीं.स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया.

LEAVE A REPLY