राज्य के हर गाँव में चलेगा ब्रुसेलोसिस का टीकाकरण अभियान-मंत्री

1411
0
SHARE

phulwari - bameti me kritrim garva dhara karyashala me deep jalakar udghatan karte pashupalan mantri audesh kumar singh (3)

सुधीर मधुकर.फुलवारी शरीफ. बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि पशुओं में होने वाले हर तरह के रोगों के इलाज और टीकाकरण के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है | 28 मार्च से 12 अप्रैल तक राज्य के हर गाँव में ब्रुसेलोसिस का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है | मंगलवार को बामेती परिसर में मंत्री अवधेश नारायण सिंह कृत्रिम गर्भाधान कार्यशाला एवं ब्रुसेलोसिस टीकाकरण कार्यक्रम शुभारम्भ करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे |

उन्होंने विभाग की नीतियों, योजनाओं, कार्यक्रमों और नवीन गतिविधियों के बारे में गाँव गाँव में पशुपालकों को जानकारी उपलब्ध कराने का अधिकारियो को निर्देश दिया | उन्होंने कहा की दूध में ब्रुसेलोसिस के वायरस मिलने के बाद रोग नियंत्रण के प्रयास शुरू कर दिए गये हैं । सरकार इसी माह जिलेभर में पशुओं में ब्रुसेलोसिस की जांच और ब्रुसेलोसिस कंट्रोल कार्यक्रम के जरिये  4 से 8 माह के छोटे पशुओं का टीकाकरण करने का अभियान चला रही है | रोग की पुष्टि के लिए सरकार ने सभी डेयरी दूध संकलन केंद्रों से दूध के नमूने जुटाने की प्रक्रिया तेज दिया है । मंत्री ने कहा की हर जिले में पशुचिकित्सा संस्था एवं उपकेंद्र प्रभारियों को तत्काल ब्रुसेलोसिस रोग की जांच शुरू करने के साथ ही सभी पशुपालको के पशुओं को टिकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया  है |

इस कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री अवधेश नारायण सिंह ने द्वीप जलाकर किया | इसके बाद मंत्री ने अपने हाथों ब्रुसेलोसिस रोग टीकाकरण वाहन को विभिन्न जिलो के लिए रवाना किया | साथ ही मौके पर विभिन्न जिलों से आये पशुओं के बछड़ो को टीकाकरण भी मंत्री की मौजूदगी में किया गया | कार्यक्रम में भारत सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के संयुक्त सचिव देवेन्द्र चौधरी ,उप सचिव ओ पी चौधरी , सचिव डॉ एन विजय लक्ष्मी , कम्फेड निदेशिका सीमा त्रिपाठी , डॉ दिवाकर प्रसाद समेत विभिन्न जिलों से आये  विभागीय अधिकारी मौजूद रहे |

 

LEAVE A REPLY