उत्तर बिहार का कुख्यात नक्सली कमलेशजी गिरफ्तार

845
0
SHARE

e14622f3-67d9-4078-a08b-0a663156dda6

संवाददाता.मुजफ्फरपुर.मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दियारा इलाके में छापेमारी कर पहली बार पुलिस ने एके 56 और भारी मात्रा मे गोलियों के साथ 50 हजार के इनामी जोनल कमांडर कमलेशजी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को 50 जिंदा कारतूस एक मैगजीन और नक्सली साहित्य के साथ पुलिस की बर्दी बरामद किया है.

मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार की पुलिस को तैंतीस मामलों में इस नक्सली की हो रही थी खोज. जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरैया थाना क्षेत्र मे छापेमारी कर उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल कमिटी के सारण सब जोन के कमांडर छपरा निवासी अमीन सहनी उर्फ कमलेश जी को दियारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि एएसपी(अभियान)  राणा ब्रजेश के नेतृत्व मे छापेमारी कर जोनल कमांडर को गिरफ्तार किया गया. पूछ ताछ में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार नक्सली कोई बड़ी बारदात को अंजाम देने के फिराक में थे . पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.

LEAVE A REPLY