उरी हमले में घायल जवान की शहादत पर शोक,कोई मंत्री नहीं पहुंचा सम्मान में

1189
1
SHARE

14479808_1168161696556548_7429702954184352800_n

संवाददाता. पटना. उरी आतंकी हमले में घायल हुए जवान राजकिशोर सिंह का पार्थिव शरीर आज पटना लाया गया. भोजपुर का लाल की कल मृत्यु हो गई थी, उनका इलाज सैनिक अस्पताल में चल रहा था. आज पटना हवाई अड्डा पर कोई मंत्री तो शव लेने नहीं पहुंचे लेकिन पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल औऱ एसएसपी मनु महाराज ने शहीद की शव को सलामी दी.

शहीद होने वाले जवान को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार रेजिमेंट के नायक राजकिशोर सिंह के दिल्ली में इलाज के दौरान मृत्यु होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने शहीद नायक राजकिशोर सिंह के निकटतम आश्रितों को राज्य सरकार की तरफ से 11 लाख रूपये देने की घोषणा की. शहीद नायक राजकिशोर सिंह का अंतिम संस्कार भोजपुर जिला प्रशासन द्वारा पुलिस सम्मान के साथ किया जायेगा. इस अवसर पर राज्य सरकार की तरफ से राज्य सरकार के मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद हुये नायक राजकिशोर सिंह की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि वे सच्चे देशभक्त थे और उनकी शहादत को भारत वर्ष कभी नहीं भूल पायेगा. उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जायेगा. मुख्यमंत्री ने वीर सपूत नायक राजकिशोर सिंह की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने कहा है कि पूरा बिहार शहीद के परिवार के साथ है.

 

 

LEAVE A REPLY