उपेंद्र कुशवाहा और अरूण कुमार खुलकर आमने-सामने

898
0
SHARE

13100890_1727786157492045_3693012512932129985_n

निशिकांत सिंह.पटना.रालोसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण कुमार ने केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पर गंभीर आरोप लगाए है. डा. अरूण कुमार ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा का हवाला कारोबारियों के साथ संबंध है.

डा. अरूण कुमार ने प्रेस से बातचीत में अगली रणनीति पर कहा कि वो पहले कार्यकर्ताओं से राय जानेंगे उसके बाद कोई फैसला करेंगे. पटना में तीन जुलाई को कार्यकर्ताओं से मिलेंगे उसके बाद जो फैसला हमारे कार्यकर्ताओं का होगा उसके अनुसार आगे की रणनीति बनाऐंगे.

अरूण कुमार ने कुशवाहा पर आरोप लगाया कि जिस राजेश यादव के साथ वो विदेश यात्रा करते है वो हवाला का कारोबार करता है. उसके पैसे पर वो कई बार विदेश दौरा भी किए है. अरूण कुमार ने कहा कि रालोसपा को हमने अपने पसीने से सींचा है. वो पार्टी में बने रहेंगे. पार्टी को हवाला कारोबारियों के भरोसे नहीं छोड़ सकता.

उधर अरूण के आरोपों का जवाब देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जो लोग हमारे पास हमसे मिलने आते है मैं उनका चरित्र प्रमाणपत्र तो नहीं मांगता. कई लोग आकर मिलते रहते है. उन्होंने कहा कि हवाला संबंधी आरोप बेबुनियाद है.

LEAVE A REPLY