नववर्ष के अवसर पर ‘उन्नयन’ ने बांटे ग्रीन-गिफ्ट

607
0
SHARE
Unnayan

संवाददाता.मुजफ्फरपुर.  जब सब लोग पौधा लगाएंगे तभी हमारी धरती हरी -भरी रहेगी। पर्यावरण स्वच्छ बनेगा। यही संदेश देते हुए उन्नयन के सदस्यों ने लोगों के बीच नववर्ष के गिफ्ट के रूप में पौधे  बांटे । ढोली कृषि महाविद्यालय तथा एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर के ग्राउंड में मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों को फलदार पौधे देकर उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया गया।
     लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने हर यादगार एवं महत्वपूर्ण अवसरों तथा पारिवारिक तथा सामाजिक आयोजनों में पौधारोपण एवं उपहार स्वरूप पौधा वितरण की परंपरा को शामिल करें। एल एस कॉलेज में उन्नयन के सदस्य ब्रजेश कुमार, राजेश कुमार एवं संजीव कुमार ने तथा कृषि महाविद्यालय ढोली के ग्राउंड में देवेंद्र ,सुरेश कुमार, राजीव रंजन तथा अनिल कुमार  ने लोगों के बीच अमरुद कटहल आदि के 500 पौधे बांटे।
लोगों ने पर्यावरण बचाने के लिए उन्नयन के इस पहल की काफी सराहना की । 10 पर्यावरण प्रेमियों के समूह उन्नयन ने पिछले 3 वर्षों में स्कूली बच्चों के बीच 25000 फलदार पौधे वितरित किए हैं एवं सैकड़ों पौधों को रोपकर पेड़ बनाया है।

 

LEAVE A REPLY