विश्व आदिवासी दिवस पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया पौधारोपण

551
0
SHARE
World Tribal Day

संवाददाता.पटना.केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने विश्व आदिवासी दिवस पर 30, एपीजे अब्दुल कलाम रोड, नई दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर चंदन के पौधे का पौधारोपण किया।केंद्रीय मंत्री श्री चौबे को आज अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर उड़ीसा के ऑल इंडिया सरना धर्म चेमेद आसड़ा के उपाध्यक्ष कांहुराम टूडू (ग्राम प्रधान)एवं भैरव जी महाराज मुसा बोनी जी द्वारा चंदन का पौधा भेंट किया गया।
इस अवसर पर श्री चौबे ने कहा कि आदिवासी समाज संपूर्ण धरती का समाज है जिसके सम्मान और अधिकार के लिए भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित हम सभी लोग कृत संकल्प हैं। पौधारोपण के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री चौबे ने कहा कि संयोग है कि आज ही अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस और अगस्त क्रांति दिवस है। हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं जिन्होंने अगस्त क्रांति में भाग लिया था। भारत के स्वतंत्रता और उसके बाद के विकास में इन सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसको भुलाया नहीं जा सकता।

LEAVE A REPLY