29 को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे बिहारवासियों को संबोधित

858
0
SHARE

संवाददाता.पटना.केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बिहार में होने वाले आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि आगामी 29 सितंबर को केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वर्चुअल माध्यमों के जरिए दिन 12 बजे से बिहार के किसानों, बुद्धिजीवियों, पंचायत प्रतिनिधियों, शिक्षकों व अन्य प्रबुद्ध जनों को संबोधित करने वाले हैं. बिहार भाजपा के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा. कार्यक्रम में बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार समेत अन्य वरीय नेता भी उपस्थित रहेंगे.

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए, राज्यभर में विडियो कांफ्रेंसिंग और सोशल मीडिया के लिंक भेजे जा रहे हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि विगत दिनों आयोजित रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की वर्चुअल सभा की ही तरह इस सभा से भी लाखों लोग जुड़ेंगे.

उन्होंने कहा “ किसान परिवार में पैदा हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री जी की लोकप्रियता बिहार में काफी अधिक है. एक कृषक के जीवन में क्या समस्याएं आती है और किस तरह से उनका निदान होना चाहिए यह उन्हें भलीभांति पता है.इसके अलावा किसानों के हित में वर्तमान सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के कारण बिहार के लाखों किसान लाभान्वित हुए हैं. हालिया पारित हुए नये कृषि बिलों ने भी किसानों के मन में एक नई उम्मीद पैदा की है. यही वजह है कि लोग उन्हें सुनना चाहते हैं. यह कार्यक्रम निश्चय ही सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित करेगा.”

LEAVE A REPLY