चार लाख रूपये के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

976
0
SHARE

a4c895c2-9af6-4f0b-8789-313a8592942c

संवाददाता.दुमका. झारखंड पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.उनके पास से लेवी के चार लाख रूपए भी बरामद किए गए. झारखंड में नक्सली जमकर लेवी का उगाही कर रहें है.इसका उदभेदन दुमका पुलिस ने की. जब कठीकुंड थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान दो नक्सली भाकपा (माओवादी) के दो उग्रवादी दिनेश मंडल और रविन्द्र कुमार मण्डल को पुलिस ने धर दबोचा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों के साथ पांच लाख रूपये तीन मोबाइल सेट व नक्सली साहित्य भी बरामद हुआ है. नक्सल प्रभावित काठीकुंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमझरी गांव से पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से लेवी के 4 लाख रूपये, नक्सली साहित्य, 3 मोबाइल सेट, एक मोटरसाइकिल बरामद किया. सरकार की चल रही विकास योजनाओ को अमलीजामा पहनाने वाले ठेकेदारों से लेवी वसूलने का काम करते थे दोनों नक्सली.

LEAVE A REPLY