रेलवे के ग्रुप सी और डी में नौकरी लगाने वाले दो दलाल गिरफ्तार

1619
0
SHARE

IMG-20170709-WA0085

मधुकर.खगौल.रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दानापुर और कई जगहों में दलाल सक्रिय है | नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ठगने वाले दो ठग प्रदीप यादव और संतोष कुमार गौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दलाल रेलवे के ग्रुप सी में 5 लाख और डी में 3 लाख लेते हैं | मिली जानकारी के मुताबिक अभी इस से भी अधिक राशि की मांग हो रही है | आरोपियों ने दो युवकों को नौकरी लगाने के नाम पर करीब 3 लाख20 हजार रुपये ठगे थे।
सिवान, आंदर  निवासी अमित कुमार राय ने खगौल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर बताया कि मैं और मेरा साथी गोपालगंज निवासी नरेश यादव ने रेलवे में नौकरी लगाने के लिए सुल्तानपुर सिवान निवासी प्रदीप कुमार यादव और संतोष कुमार गौड़ को तीन किस्त में  करीब 3 लाख 20 हजार रूपये नौकरी के नाम पर दिए थे। उसने बताया कि दानापुर रेल मंडल अस्पताल में डीआरएम ऑफिस में तैनात चपरासी विशाल,ऑफिस स्टाफ शुक्ला जी, रेलवे अस्पताल का एक ड्राइवर, राहुल और मुकुल चौबे ने मेरे और मेरे साथी का मेडिकल कराया। कुछ दिन बाद डीआरएम ऑफिस का नियुक्ती पत्र देकर मुझे ज्वाइन करने के लिए बुलाया गया। मगर डीआरएम ऑफिस पहुंचने पर मुझे फर्जीवाड़े का पता चला तो हैरान हो गया। वहीं पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी प्रदीप कुमार यादव और संतोष कुमार गौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने बताया कि इसमें रेलवे के कर्मचारियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस जांच में जुट गई है। जिसपर आरोप सिद्ध होगा उसपर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY