ट्रक हुआ मालगाड़ी से गंगा पार,रेलमंत्री ने किया सेवा का शुभारम्भ

1032
0
SHARE

19bhrDighaSonepur_174152

सुधीर मधुकर.बिहटा. महात्मा गाँधी सेतु पर आये दिनों लगने वाले महाजाम से होने वाली परेशानियों को ध्यान में रख कर बुधवार से ट्रक से लदे मालगाड़ी को गंगा पार कराया गया | इस रौल ऑफ और रौल ऑन सेवा का शुभारम्भ रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेल भवन  से रिमोट द्वारा किया है |

यह मालगाड़ी पीएफटी,बिहटा से सुबह 11.20 बजे दिन में खुली जो दानापुर पाटलिपुत्र रेलमार्ग से होते दीघा गंगा ब्रिज के रास्ते तुर्की( मुजफ्फरपुर) पहुंचेगी | इस सम्बन्ध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविन्द कुमार रजक ने बताया कि लिए बिहटा से तुर्की के लिए 15 टन वजन वाले बालू या कोई और सामान से लदा प्रति ट्रक के लिए 4000 रूपये और इस से अधिक होने पर प्रति एक टन के लिए अतिरिक्त 200 रूपये लिए जायेंगे | जब की खाली ट्रक को पार करने के लिए प्रति ट्रक 2650 रूपये लिया जाएगा | एक मालगाड़ी पर अधिकतम 44 ट्रक को लदाई की जाएगी | मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि जरुरत के अनुरूप ट्रेन की ट्रिप भविष्य में बढाई जायेगी | बाद में फतुहा से भी दूसरे चरण में इस सेवा का शुभारम्भ किया जायेगा | इस को लेकर बिहटा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस मौके पर मनेर के विधायक भाई बिरेन्द्र के के अलावा महाप्रबंधक एके मित्तल,दानापुर मंडल के डीआरएएम रमेश कुमार झा और मुगलसराय के डीआरएम एनके अग्रवाल,हाजीपुर जोन के सीसीएम महबूब रब,सीओएम बीडी राय,दानापुर मंडल के वरीय अधिकारी पवन कुमार,विनीत कुमार सहित मंडल के सम्बंधित सभी वरीय अधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय आम लोग भी मौजूद थे | इस सेवा के शुरू होने से ट्रक मालिकों और व्यापारियों और उपभोक्ताओं में भी ख़ुशी लहर देखी गयी |

 

LEAVE A REPLY