जार्ज फर्नांडिस को दी गई श्रद्धांजलि

446
0
SHARE
George Fernandes

संवाददाता.पटना.समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नाडिस का पुण्य तिथि जार्ज विचार मंच बिहार के अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ संजय याजी के पटना के पत्रकार नगर स्थित आवास पर आयोजित किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने जार्ज फर्नांडिस को श्रद्धांजलि दी।
जार्ज फर्नाडिस का 4 वर्ष पूर्व  29 जनवरी 2019 को निधन हो गया था । जार्ज फर्नाडिस विचार मंच के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ संजय याजी ने समाजवादी, मजदूर, किसान, दलित नेता स्व फर्णाडिस के तस्वीर पर फूल मालाएं चढाई।माल्यार्पण मे कई लोग मौजूद थे।
मौके पर संजय याजी ने पुनः सरकार से अनुरोध किया कि जार्ज फर्नाडिस के नाम से शोध सस्थांन एवं संग्रहालय की स्थापना पटना में की जाए। पटना में एक पार्क का नाम जार्ज फर्नाडिस के नाम से किया जाय तथा जार्ज साहब की आदमकद प्रतिमा पटना में लगाई जाए।
इस कार्यक्रम में जार्ज फर्नाडिस विचार मंच के राष्ट्रीय महासचिव कुमार शैलेन्द्र, प्रो श्रीधर कुमार, धनंजय कुमार सिंह,छात्र नेता प्रिंस वत्स,सुनील कुमार, रविन्द्र कुमार,रामसुन्दर कुमार उर्फ बउआ जी,हेमंत सिंह आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY