शीलभद्र याजी की 26वीं पुण्य तिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

853
0
SHARE
Sheelbhadra Yaji

संवाददाता.बख्तियारपुर.पं0 शीलभद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल ट्रेनिंग परिसर में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन एवं कांग्रस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के निकटतम सहयोगी पूर्व राज्य सभा सदस्य प्रखर स्वतंत्रता सेनानी, किसान नेता, देश-रत्न, परम पूज्य पं0 शीलभद्र याजी जी की 26वीं पुण्य तिथि पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। पुण्य तिथि समारोह मे बाढ़ के अनुमण्डलाधिकारी सुमित कुमार, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार, संस्थान के निदेशक अच्युतानन्द याजी, श्यामानन्द याजी, जनार्दन शर्मा, रामानन्द सिंह, अवकाश प्राप्त शिक्षक रवीन्द्र सिंह, श्यामकिशोर प्रसाद, डा0 कृष्णकिशोर, अशोक सिंह, राजू प्रसाद, प्रमोद कुमार, रणजीत कुमार सहित अनेक लोगों ने स्व0 पं0 शीलभद्र याजी के आदमकद प्रतिमा एवं समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर पं0 शीलभद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट से ब्यूटिशीयन एवं डोमेस्टीक डाटा इंट्री ओपरेटर के सफल प्रशिक्षण प्राप्त विघार्थियों को प्रमाण प्रत्र का भी वित्तरण किया गया।

 

LEAVE A REPLY