पं.शीलभद्र याजी की 119 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि

369
0
SHARE
Sheelbhadra Yaji

संवाददाता.बख्तियारपुर.पं. शीलभद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान में उत्तराधिकारी संगठन एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रखर स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व राज्य सभा सदस्य, देश-रत्न पं. शीलभद्र याजी जी की 119 वीं जयंती  के अवसर पर श्रद्धा पूर्वक पुष्पांजली अर्पित की गई।
स्थानीय प्राथमिक स्वास्थय केंन्द्र एवं सीढ़ी घाट स्थित आदमकद प्रतिमा एवं समाधि स्थल पर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जयंती में अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अच्युतानंद याजी, प्रदेश महासचिव रामानंद सिंह, श्यामानंद याजी, जनार्दन याजी, रविन्द्र सिंह, दिनेश प्रसाद, दीपक सिंह, दयानंद शर्मा, अशोक सिंह, राजू कुमार सिंह, शशि कुमार उर्फ पप्पु, विजय कुमार, भुनेश्वर प्रसाद यादव, हर्षित याजी, शंकर विश्वकर्मा सहित उत्तराधिकारीयों ने पं. शीलभद्र याजी के कर्तृत्यों की चर्चा करते हुए सभी से देश की एकता, अखण्डता एवं संप्रभुता की रक्षा करने का तथा नये भारत के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने का संकल्प लिया ।