पुलिस स्मरणोत्सव दिवस पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

798
0
SHARE

संवाददाता.खगौल. पुलिस स्मरणोत्सव दिवस का आयोजन दानापुर मुख्यालय के जोड़ा तालाब स्थित रिजर्वेशन कंपनी, दानापुर में आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व मध्य रेलवे ,आरपीएफ के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ,एस मयंक , सुरक्षा आयुक्त ,दानापुर आलोक कुमार ने पिछले वर्ष शहीद हुए जवानों की बहादुरी और बलिदानी को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया |

इस मौके पर दानापुर मंडल आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त जेपी किन्दो,दानापुर पोस्ट के इंस्पेक्टर शकर अजय पटेल सहित दानापुर मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों आदि ने भी शहीदों के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रधांजली अर्पित किया | आरपीएफ के सम्मान गार्ड की ओर से शोक शस्त्र के साथ सलामी दी गयी । वहीं आरपीएफ का यूनिट ध्वज को आधा झुका दिया गया | अपने संबोधन में प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ,एस मयंक ने कहा हमारे शहीद जवानों ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए ,देश,देश के लोगों की जानमाल की सुरक्षा करते हुए ,अपने प्राणों की आहुति दे दी,उसे देश और देश के लोग सम्मान के साथ याद करते हैं और करते रहेंगे | शहीदों की कुर्बानी कभी खाली नहीं जाती है | यह हम सबों के लिए एक सीख भी दे जाते हैं कि,हम अपने देश और देश के लोगों के प्रति कितने समर्पित होकर रक्षा करने में अपने जान को हँसते – हँसते कैसे कुर्बान कर देते हैं

 

 

LEAVE A REPLY