ट्रैक क्लब के प्रकाश सिन्हा को दी गयी श्रद्धांजलि

991
0
SHARE

संवाददाता.खगौल. ट्रैक कल्ब के सब से सक्रिय व खेलप्रेमी प्रकाश सिन्हा के आकस्मिक निधन को लेकर ,ट्रैक क्लब,खगौल,पटना की ओर से ऑन लाईन शोक सभा आयोजित कर उसे श्रद्धांजलि अर्पित की गयी |

ट्रैक क्लब के डॉ.सुशील कुमार सिंह, डॉ.अनिल राय,राजेश सहाय, संगीता सिन्हा,मो.इकबाल ,राजीव रंजन,विकास कुमार,विश्नाथ प्रसाद,आशुतोष श्रीवास्तव ,अविनाश कुमार उर्फ़ पिंटू,रितेश कुमार उर्फ़ बिट्टू,भरत पोद्दार,सत्यकाम सहाय,गोपाल पासवान,संजीव कुमार जवाहर,सुधीर मधुकर ,सच्चिदा प्रसाद,सुनील ,सतीश गुप्ता आदि ने अपने-,अपने शोक सन्देश में कहा कि हमने अपना एक अच्छा मित्र और क्लब के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित सक्रिय और कठिन मेहनती सदस्य खो दिया है |

गौरतलब है कि ट्रैक कल्ब की ओर से आयोजित होने वाला खास कर ‘राज्य स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता’ के आयोजन में दिन-रात अपना योगदान देकर सफल बनाने में लगे रहते थे | लोको रिक्रियेशन क्लब की ओर से भी आये दिनों अन्य खेलों का आयोजन भी कराते रहते थे | इसे हम सभी भुला नहीं सकते हैं |

सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की वर्ष 2021 में ट्रैक कल्ब की ओर से आयोजित होने वाला ,राज्य स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता,स्व. सिन्हा की स्मृति में किया जायेगा | मालूम हो कि स्व.सिन्हा पिछले करीब एक साल पहले ही पूर्व मध्य रेल के वित्त विभाग से सेवानिवृत हुए थे | पिछले सोमवार को अचानक हार्ट अटैक से मृत्यु हो गया | इस को लेकर खास कर खिलाडियों और खेलप्रेमियों में काफी शोक व्याप्त है | कल्ब के सदस्य हरीश नारायण साहू,जयपाल,याहिया हुसैन,सुनील,अनिल,मनोज गुप्ता,बीरू,शाहबुद्दीन ,उत्तम कुमार, संजय मंडल ,नवीन सैनिक,अशोक नागबंशी,मुकेश कुमार, चंद्रशेखर भगत,सुदीप सोनी,पंकज कुमार,रजत प्रजापति,राजेश कुमार,अरुण सिंह पिंटू,विजय लाल यादव, मो.ज़फर,परवेज,प्रकाश श्रीवास्तव,जितेन्द्र प्रसाद, प्रेमचंद राम, राजू कुमार आदि ने भी अपने-अपने शोक सन्देश में कहा कि हमने अपना अभिभावक और कल्ब का एक होनहार ,मृदुभाषी साथी खो दिया है | हम सभी भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी मृत आत्मा को शांति और परिजनों को इस कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करें |

 

 

LEAVE A REPLY