टीपीसी के तीन उग्रवादी विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार

905
0
SHARE

6-dsc-5

संवाददाता.गढ़वा.गढ़वा पुलिस ने तीन अलग-अलग ठिकानों से टीपीसी के तीन उग्रवादियों को भारी विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया है।प्रेसवार्ता में गढ़वा के पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि  रंका थाने के ढोंटी गांव से पुलिस ने टीपीसी के महेन्द्र सिंह खरवार का सहयोगी राजेश यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया है। दूसरे उग्रवादी सुनील सिंह खरवार की गिरफ्तारी  पिंडरा से की गयी। तीसरे उग्रवादी महमूद आलम की गिरफ्तारी पुलिस रंका के ही बाइस फ्लैट से पुलिस ने की है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महमुद के पास से पुलिस ने एक पेटी में बंद बीस किलो घातक विस्फोटकों को बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद विस्फोटक उच्च शक्ति का है। उन्होने कहा कि पकड़े गये तीनो नक्सली टीपीसी के दस्ते से जुड़े उग्रवादी है। इनमें से राजेश यादव भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर महेन्द्र सिंह खरवार के काफी निकट का बताया जाता है।

 

LEAVE A REPLY