टॉपर्स घोटाला में शामिल बोर्ड ऑफिस के 24 कर्मचारी निलंबित

896
0
SHARE

18bhrheritage

संवाददाता.पटना.बिहार माध्यमिक बोर्ड के नये अध्यक्ष आनंदकिशोर ने बोर्ड के 24 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. सस्पेंड किए गए कर्मचारियों पर कार्य में लापरवाही का आरोप है. सूत्रों का कहना है कि ये सारे लोगों पर टॉपर्स घोटाले में शामिल होने का आरोप है.

उल्लेखनीय है लालकेश्वर के कार्यालय कक्ष बोर्ड ऑफिस के काले कारनामों का अड्डा बन चुका था. वहां पैसे के बल पर जमकर खेल खेला जाता था. इधर लोअर कोर्ट ने बिहार टॉपर्स कांड के मास्टर माइंड लालकेश्वर औऱ उनकी पत्नी उषा सिन्हा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है. लालकेश्वर का सीधा संबंध घोटाले से है. एसआईटी ने भी बच्चा राय को लालकेश्वर का करीबी बताया है. उसने फर्जीवाडे का ठिकारा लालकेश्वर पर फोड़ा है.

LEAVE A REPLY