टॉपर्स घोटाला के मास्टरमाइंड लालकेश्वर पत्नी के साथ गिरफ्तार

897
0
SHARE

images (8)

संवाददाता.पटना.टॉपर्स घोटाला के मास्टर माइंड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह को वाराणसी में गिरफ्तार किया गया. लालकेश्वर और उनकी पत्नी पूर्व जदयू विधायक डा. उषा सिन्हा को उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया गया.

एसएपी मनु महाराज ने बताया कि दोनों को पटना लाने के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. लालकेश्वर और उनकी पत्नी को सीजीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके बाद रिमांड पर लेकर पुलिस पटना लाएगी. पटना लाने के बाद एसआईटी की अलग टीम पूछताछ करेगी. लालकेश्वर की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम उत्तर प्रदेश और अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर रही थी.

लालकेश्वर और उषा सिन्हा की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी ने पटना, बांका समेत यूपी के गोरखपुर, इलाहाबाद, लखनऊ, समेत कई शहरों में छापेमारी कर रही थी.

LEAVE A REPLY