टॉपर्स घोटाला मामले में सायंस टॉपर रहे राहुल गिरफ्तार

812
0
SHARE

images (12)

संवाददाता.पटना.एसआईटी  ने इंटर सायंस के विवादास्पद टॉपर रहे राहुल राज को गिरफ्तार कर लिया है. आज वैशाली जिला के चांदपुर थाना इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया. राहुल अपने एक रिश्तेदार के घर पर छिपा हुआ था.

बिहार बोर्ड ने पहले ही राहुल कुमार के रिजल्ट को रद्द कर दिया है. राहुल इंटर साइंस में तीसरा टॉपर था. साइंस की टॉप 10 मेघा सूची में शामिल बच्चा राय के वी आर कॉलेज का ही वह छात्र था. फिलहाल एसआईटी राहुल से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि इसी मामले में गिरफ्तार रूबी रॉय को जुवेनाइल कोर्ट ने जमानत दे दी है. मंगलवार को रूबी राय गृह सुधार गृह से रिहा हुई है .

LEAVE A REPLY