आत्मसमर्पण करने आए बच्चा राय को पुलिस ने दबोचा

899
0
SHARE

10_06_2016-baccha_babu

संवाददाता.हाजीपुर.विशुन राय कॉलेज के प्रिंसपल बच्चा राय  हाजीपुर कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे थे कि पुलिस के गिरफ्त में पहले आ गए. टॉपर घोटाले में पुलिस को तलाश बहुत पहले से थी. एक बार वो पुलिस के हत्थे चढ़ा भी था लेकिन किसी के फोन आने पर बच्चा राय को छोड़ दिया था.आज कोर्ट में सरेंडर की तैयारी थी कि इससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

अब इंटर में टॉपर घोटाले का राज खुलने की उम्मीद की जा रहीं है. क्योंकि विशुन रॉय कॉलेज से लगातार टॉपर बन रहे थे. भगवानपुर में बच्चा राय ने सरेंडर किया. बिहार बोर्ड में बच्चा रॉय की तूती बोलती थी. जिसे चाहता था उसे टॉपर बनवा देता था. पहले अपनी बेटी को बिहार के दसवीं में टॉपर बनवाया उसके बाद इस बार भी उसकी बेटी टॉप की थी. लेकिन घोषणा नहीं होने दिया. उसकी जगह सौरभ श्रेष्ठ को टॉपर बनवाया.

 

LEAVE A REPLY