कुएं में फेंककर मां ने दो बच्चों की हत्या की

1149
0
SHARE

rape500-06-12-2015-1449418007_storyimage

संवाददाता.गिरिडीह.झारखंड के गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस ने एक कुएं से दो बच्चों के शव के बरामद होने के मामले का पर्दाफाश हो गया है. दोनों बच्चों को कुएं में फेंक कर मारने वाली उसकी मां ही निकली. पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद एक झोपड़ी से बच्चों की मां को भी गिरफ्तार कऱ लिया.

महिला ने पुलिस के समक्ष गुनाह को कबूल कर लिया है. पुलिस को उसने बताया कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसने ही अपने दो बच्चों को कुएं धकेल कर उसकी हत्या कर दी.घटना के सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार  निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी सबीजन बीबी शनिवार की रात से अपने आठ वर्षीय पुत्र शेखावत अंसारी और पांच वर्षीय पुत्री शायरा बानू के साथ लापता थी.रविवार सुबह गांव के ही निकट एक कुएं से बच्चे का शव बरामद किया गया था और मौके से महिला का चप्पल व दुपट्टा भी मिला था. लेकिन सबीजन बीबी लापता थी.पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद धनबाद-मधुपुर सीमा के नावाडीह गांव के एक झोपड़ीनुमा घर से महिला को गिरफतार कर लिया और कड़ाई से पूछताछ में उसने माना कि पति के प्रताड़ना से तंग आकर उसने ही घटना को अंजाम दिया.

 

LEAVE A REPLY