गंगा नदी में डूबे तीन बच्चों की मौत,एक लापता,दो की हालत चिंताजनक

1025
0
SHARE
drowned in Ganga

अनमोल कुमार.मोकामा.पटना जिला अंतर्गत मोकामा थाना के सकरवार टोला स्थित महादेव स्थान गंगा जी घाट पर स्नान कर रहा है 6 बच्चे डूबे जिसमें से तीन की मौत हो गई और दो की हालत चिंताजनक है l गंगा नदी में स्नान कर रहे हैं 6 बच्चे डूबे ग्रामीणों के सहयोग से 5 बच्चों को बाहर निकाला गया जिसमें फैशन वर्ल्ड के मालिक गोपाल सिंह का 1 पुत्र सूरज कुमार अभी तक लापता है मोकामा पुलिस गोताखोर और अन्य ग्रामीण बच्चे की छानबीन में लगे हुए हैं।
मृतक बच्चों में रोहन कुमार पिता अजय सिंह, अभय कुमार पिता गोपाल सिंह,सूरज कुमार, की मृत्यु हो गई जबकि हर्ष कुमार और विकास कुमार यह हालत चिंताजनक है l मृतक बच्चों और पीड़ित बच्चों के घर में कोहराम मचा हुआ है परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है l

LEAVE A REPLY