पर्यटन की संभावनाओं से नई पीढ़ी को परिचित कराने की जरुरत है-एस.वेंकट नारायण

1002
0
SHARE

संवाददाता.पटना.  वैश्विक महामारी ‘ कोरोना संक्रमण संकट में यूथ होस्टल्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ,की चुनौतियां “ विषय को लेकर ,राष्ट्रीय चेयरमैन ने ,बिहार स्टेट काउन्सिल मेंबर्स और विभिन्न कमिटी सदस्यों के साथ वर्चुअल मीटिंग किया | इस में नेशनल चेयरमैन एस.वेंकट नारायन ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुपेश कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष मनोज जोहरी आदि ने अपने-अपने संबोधन में कहा कि ,ऐतिहासिक और लोक सांस्कृतिक के धरोहर बिहार में पर्यटन की अपार संभावनायें है,इस से देश के खास कर नयी पीढ़ियों को परिचित कराने की जरुरत है |

वक्ताओं ने कहा कि इससे शिक्षा,सामाजिक और आर्थिक विकास आदि में उपयोगी साबित होगा | इस में राष्ट्रीय कमिटी हर संभव सहयोग भी अपने स्तर पर करेगी | इस वैश्विक महामारी ने पूरे विश्व के साथ अपने देश आदि सहित यूथ होस्टल्स एशोसिएशन ऑफ  इंडिया को भी खास कर आर्थिक संकट में डाल दिया है,यह स्थित अभी भी जारी है | ट्रैकिंग और पर्यटन कार्यक्रम को स्थिगित किये जाने से कुल 4.5 करोड़ का कार्यक्रम प्रभावित होने से बहुत बड़ा नुकशान भी हुआ है | फिलहाल सदस्यता अभियान में तेजी लाने की जरुरत है | अब व्हाट्सप पर फॉर्म ,आधार कार्ड, फोटो,जमा राशि रशीद आदि फोटो खींच कर भेज देने पर 3 से 4 दिनों में सदस्यता कार्ड बन जायेगा | इसका सबों ने प्रशंसा की है |

इस मौके पर बिहार स्टेट ब्रांच के चेयरमैन केएन भारत,अध्यक्ष मोहन कुमार , उपाध्यक्ष आरके प्रसाद, सचिव एके बोस, संगठन सचिव सुधीर मधुकर,कोषाध्यक्ष रामायण प्रसाद,रतन मिश्रा , पुर्णियां यूनिट के चेयर मैन सिद्धार्थ प्रताप ,अनिल कुमार, आलोक कुमार, अमर भूषण, ओसीनविप्रा सागर ,एम आई दिनेश आदि सहित आम्रपाली यूनिट की संतोष भारत,मीना सिंह,ऋचा आनंद,सोनाली चक्रबर्ती आदि ने भी एशोसिएशन को हर संभव सहयोग के साथ साथ सदस्यता अभियान में तेजी लाने का हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया है | कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर किये गए और किये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी की भी दी गयी |

राज्य सचिव ए.के.बोस ने कहा कि दिसम्बर में स्कूली बच्चों के लिए एक ट्रेकिंग का आयोजन मंदार पर्वत पर किया जाएगा,साथ ही राजगीर में फैमिली कैंप का भी आयोजन राज्य समिति द्वारा किया जाएगा |  सुधीर मधुकर ने खास कर बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ आर्थिक उपार्जन के दृष्टिकोण से लाभकारी साबित होने वाला राष्ट्रीय कमिटी से प्रस्तावित बौद्धगया में यूथ होस्टल की मांग को फिर से दुहराया |

एशोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पाण्डेय ने कहा कि फिर भी हम आशावादी हैं,मन में विश्वास है , फिर से आकाश नीले होंगे,पथरीली राहों पर फिर से फूल खिलेंगे और फिर होंगे कामयाब एक दिन ..| इस संकट से बाहर निकलने के लिए आगे के चुनौतियों को चैलेज के रूप में लेकर, अपना सामाजिक चरित्र स्थापित करते हुए, कामयाबी हासिल करना होगा |इस के लिए योजनाबद्ध कार्यक्रम तैयार कर उस पर, तन-मन-धन से अमल करने की जरुरत है | उन्होंने कहा कि एशोसिएशन आर्थिक संकट के वाबजूद ,कोरोना के रोकथाम और सामाजिक कार्यों के लिए सदस्यों की ओर से दिए गए सहयोग राशि से हर संभव दिया गया और आगे भी दिया जायेगा |  यूथ होस्टल्स एशोसिएशन के अपने मिशन और कार्यक्रमों को योजना बना कर फिर से पूरा किया जायेगा | इस के लिए ट्रैकिंग,पर्यटन आदि कार्यक्रम बिहार सहित मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश,गुजरात,महराष्ट्र,कर्नाटक,शिमला,ऊंटी ,नैनीताल,कुल्लु मनाली के साथ अन्य राज्यों में भी आयोजित किया जायेगा | साथ ही इस में चारोधाम की यात्रा को भी शामिल किया गया है |  पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों को फिर से स्थापित करने के लिए तीन रात और दो दिन की एक योजना तैयार किया गया है |

इस में एशोसिएशन के सदस्य ही अन्य राज्यों से आने वाले खास कर 55 वर्ष से ऊपर के सदस्य परिवारों को अपने घरों में रख कर उसे अपने यहाँ के पर्यटन ,धार्मिक आदि स्थलों का भी दर्शन कराएँगे | उसी के घरों में रह कर दूसरे के रहन-सहन,खानपान ,भाषा,कला-संस्कृति आदि से परिचित भी होंगे | इस वर्चुअल कार्यक्रम को एशोसिएशन के मो.आरिफ ने बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया है |

 

LEAVE A REPLY