पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

897
0
SHARE

11 DSC 4

संवाददाता.रांची.मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि के अवसर पर दीनदयाल नगर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय युगपुरुष थे, उन्होंने भारतीय राजनीति को नयी दिशा दी और उनके योगदान को सदा याद रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा की राजनीति,  व्यक्तिगत हित और सत्ता के लिए न होकर राष्ट्रहित के लिए होनी चाहिए, सर्वोदय के लिए होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए होनी चाहिए।  मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके बताये मार्ग पर चल कर हमलोग इस वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मना रहे हैं और इसके लिए बजट मेंआवश्यक प्रावधान भी किया गया हैं।

 

LEAVE A REPLY