रांची में ऑक्टेव पूर्वोत्तर मेला के तीसरे दिन रोड शो

915
0
SHARE

dsc-320

संवाददाता.रांची.ऑक्टेव पूर्वोत्तर मेला के तीसरे दिन की शुरुआत रांची कॉलेज और अरगोड़ा मैदान में रोड शो के साथ हुई. रोड शो में कलाकारों ने अपने अपने क्षेत्र के पारंपरिक नृत्य की झलक पेश की. वहीं शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर नन्द कुमार यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब भारत राजनैतिक तौर पर एक नहीं था तब भी यह देश सांस्कृतिक तौर पर एक था. उन्होंने झारखण्ड के कलाकारों से आग्रह किया कि वे पूर्वोत्तर राज्य की कला से सीख लें.शाम 4 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत झारखण्ड के मुंडारी और छऊ नृत्य से हुई. इसके बाद मणिपुर, असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के कलाकारों ने अपने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किये. लोगों ने मेला में लगे पूर्वोत्तर राज्य के स्टॉल पर खरीदारी की और वहां के व्यंजनों का लुत्फ़ भी उठाया.

LEAVE A REPLY