दुहरायी गयी बॉबी फिल्म की कहानी….

995
0
SHARE

IMG-20170717-WA0018

सुधीर मधुकर.पटना.हिंदी फिल्म ‘बॉबी’ की तर्ज पर एक नावालिग प्रेमी जोड़ी ने एक साथ ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली | और समाज के सामने प्रश्न चिन्ह छोड़ गया कि इस कम उम्र में उसने प्यार की परिभाषा को इस रूप में क्यों परिभाषित किया है ..? निश्चित रूप से दिल को दहला देने वाली यह घटना,किसी भी संवेदनशील व्यक्ति के सामने प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है |

घटना दानापुर स्टेशन पास जमालुद्दीनचक स्थित रेलवे मालगोदाम के पास की है , जहाँ एक नावालिग़ प्रेमी ने सोमवार को सुबह-सुबह ट्रेन से कट कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली | रेल की पटरी पर टुकड़ों-टुकड़ों में बिखरी प्रेमी जोड़ी की लाश को पुलिस ने जमा कर पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है | पुलिस को लड़का के पास से मिली मोबाईल की मदद से दोनों की पहचान की गयी है | दोनों जिला लखीसराय का रहने वाले है | लड़का 17 वर्षीय गौतम गंभीर प्रेम डीहा,लखीसराय निवासी भगवान दास का पुत्र है | जब कि 15 वर्षीय खुशबू ,धीरा बस्ती, लखीसराय निवासी बिपिन साव की पुत्री है | दानापुर जीआरपी के थानाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद का कहना है कि प्रथमदृष्टया में मामला प्रेम प्रसंग का लगता है | सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दिया गया है |

मिली जानकारी के मुताविक लड़का और लड़की दोनों स्थानीय एक ही स्कूल राजकृत उच्च विद्यालय ,हलसी  (लखीसराय ) में पढाई करते थे | लड़की फिलहाल ९वीं की छात्रा है | लड़का गौतम मैट्रिक पास कर पोलटेक्निक में नामांकन करा कर पटना में रह कर कोचिंग कर रहा था | लड़की के पिता का कहना है कि लड़की बीती रात्रि परिवार के साथ बैठ कर खाना खा कर अपने कमरे में सोने चली गयी | सुबह जब उसे उठाने गया तो देखा वह कमरा में नहीं है | इसी बीच पुलिस के फोन आने से घटना के बारे में जानकारी मिली है | दोनों अभिभावकों से जब प्रेम प्रसंग के बारे में पूछा गया तो दोनों ने इस से इंकार  किया और आपसी किसी तरह के विवाद से भी इंकार किया है | दोनों का कहना कि हमदोनों परिवार के बीच घर की दूरी करीब एक किलोमीटर से अधिक है | आखिर मामला क्या है, हमलोगों को भी समझ में नहीं आ रहा है | यहाँ प्रश्न उठता है कि जब रविवार की रात्रि में लड़की लखीसराय अपने घर में थी तो फिर सोमवार को सुबह करीब 6 बजे के आसपास दानापुर स्टेशन घटना स्थल तक कैसे और किसे के साथ आयी |

LEAVE A REPLY