तीसरे दिन भी विधान मंडल में हंगामा,विपक्ष के साथ सत्तापक्ष भी हंगामे में शामिल

834
0
SHARE

16938819_1443874885646914_907309244120358411_n

संवाददाता.पटना.अब्दुल जलाल मस्तान को मंत्री पद से बर्खास्तगी की मांग पर विपक्ष ने लगातार तीसरे दिन भी विधान मंडल की बैठक नहीं चलने दी.हंगामे के कारण विधान मंडल के दोनो सदनों में सिर्फ वित्तीय कार्य निपटाए जा सके.आज विपक्ष के हंगामे के जवाब में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी जमकर हंगामा किया.राजद सदस्यों की मांग थी कि पहले भाजपा आपने सदस्य लालबाबू गुप्ता पर कार्रवाई करे जिन्होंने गुरूवार को हंगामे के दौरान राजद सदस्य को अपशब्द बोले.

इस प्रकार हंगामे का जवाब हंगामा की रणनीति बनाते हुए सत्तापक्ष ने आज विपक्ष को घेरने की कोशिश की.विस में बैठक शुरू होते ही जब भाजपा ने मंत्री की बर्खास्तगी का मामला उठाया तो जवाब में राजद सदस्य हंगामा करने लगे.भोजनावकाश के पूर्व दो बार बैठक स्थगित की गई.भोजनावकाश के बाद जब बैठक शुरू हुई तो फिर हंगामा का माहौल बना और बैठक 4.45 तक के लिए स्थगित कर दी गई.उधर विधान परिषद में भी दिनभर ऐसा ही तनाव का माहौल बना रहा.

बैठक स्थगन के दौरान विधान मंडल परिसर में पक्ष-विपक्ष के सदस्य धरना दिया और अपनी-अपनी मांगों के अनुरूप नारेबाजी करते रहे.प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने पत्रकारों को बताया कि अब इस मामले को सदन से बाहर सड़क पर ले जाया जाएगा.4 मार्च को मंत्री की बर्खास्तगी की मांग पर राज्यव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा.

LEAVE A REPLY