बिहार के विकास में कोसी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की भूमिका महत्वपूर्ण-तारकिशोर प्रसाद

654
0
SHARE
Kosi Chamber of Commerce

संवाददाता.सहरसा. उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार के विकास में कोसी चेंबर ऑफ कॉमर्स की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। खासकर कोसी क्षेत्र के बारे में सरकार को विकास से संबंधित सभी क्षेत्रों की जानकारी कोसी चेंबर ऑफ कॉमर्स से मिलती है। सरकार सदैव इनके द्वारा दिए गए सुझावों पर गंभीरता पूर्वक विचार करती हैं।वे स्थानीय कहरा कुट्टी स्थित मंगलम मैरिज रिसोर्ट में शुक्रवार को कोसी चेंबर ऑफ कॉमर्स के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।
कोसी चेंबर ऑफ कॉमर्स के स्थापना दिवस समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विशिष्ट अतिथि कला संस्कृति एवं युवा मंत्री डॉ आलोक रंजन, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार बबलू व स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव सहित अन्य गणमान्य अतिथि सम्मिलित हुए। मंगलम मैरिज रिसॉर्ट कहरा कुटी पर दिन के 1:00 बजे उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन कर स्थापना दिवस का शुभारंभ किया।
   अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार लगातार बिहार में उद्योग और व्यापार को बढ़ावा दे रही है। कोसी क्षेत्र में विकास की अभी और आवश्यकता है। इसलिए हम कोसी चेंबर ऑफ कॉमर्स के यहां उपस्थित पदाधिकारियों से आग्रह करते हैं कि इस क्षेत्र के उद्योग और व्यापार के विकास के लिए जो भी आवश्यकता हो, इस संबंध में अपनी बहुमूल्य राय आप सरकार को अवश्य दें जिससे सरकार इस संबंध में आवश्यक कदम उठा सके।
कार्यक्रम में कला संस्कृति एवं युवा मंत्री डॉ आलोक रंजन, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार बबलू व स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव, कोसी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अर्जुन दहलान, महासचिव विवेक विशाल, उपाध्यक्ष प्रेम कुमार अग्रवाल, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया जिसमे उद्योग व्यापार के विकास से संबंधित अवरोध,समस्याएं और उसके समाधान पर सुझाव दिए गए।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में कोसी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अर्जुन दहलान, महासचिव विवेक विशाल, उपाध्यक्ष प्रेम कुमार अग्रवाल, सुशील कुमार सिंह, राजेश पचेरिया, संजीव कुमार, सचिव विजय बगेरिया, रितेश तिवारी, शशि शेखर सम्राट, रंजीत दास, पंकज गुप्ता, जय चौहान, संदीप कुमार, सीए नीरज केसरी, नीरज झा, गुरुजी निकुन तुलसियान, रितेश तुलसियान, आलोक जैन, संजीव तुलसियान, संजीव कुमार टीपू सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।इस अवसर पर पटना से आए बिहार इंडस्ट्रीज असोसिएशन के उपाध्यक्ष भरत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तरफ से मुकेश जैन और अमित मुखर्जी भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

 

 

LEAVE A REPLY