मंदिर हटाने गई पुलिस पर पथराव व आगजनी,विरोध करनेवालों पर लाठीचार्ज

842
0
SHARE

patna_city_1jpg_148188612

संवाददाता.पटना.पटना सिटी चौक के पास मंदिर हटाने गई पुलिस और स्थानीय लोगों में टकराव हो गया. प्रशासन के लोगों पर उग्र लोगों ने पथराव कर दिया. एक कार सहित कई बाईकों में आग लगा दिया गया. पुलिस ने हंगामा शांत कराने के लिए लाठीचार्ज किया.

घटना पटना सिटी चौक के शिकारपुर की है जहां जमकर उपद्रव व हंगामा हुआ.घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस अतिक्रमण हटाने गई थी. मंदिर को किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट करना चाहती थी.  जिसका स्थानीय लोग विरोध करने लगे. जैसे ही मंदिर हटाने का प्रयास किया गया हंगामा और उपद्रव शुरू हो गया. उपद्रव के बाद कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है.

जानकारी के अनुसार पटना सिटी चौक के शिकारपुर इलाके के नाला पर स्थित सड़क किनारे बने मंदिर को नगर निगम प्रशासन द्वारा हटाए जाने पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही कार समेत कई मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया. पुलिस पर जमकर पथराव किया तथा मौके पर पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया. घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है.

LEAVE A REPLY