माउन्टेनमैन दशरथ मांझी का गाँव गहलौर जुड़ेगा रेल से

1872
0
SHARE

Dashrath_Manjhi

सुधीर मधुकर.पटना. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बिहार के माउन्ट मैन दशरथ मांझी के योगदान को देखते हुए इनके गाँव गहलौर (गया) को रेल से लाईन से जोड़ने का जो वादा किया था,उसे पूरा करने के लिए कदम बढाया है | इन के गाँव गहलौर को रेल से जोड़ने के लिए बजीरगंज-नटेशवर के बीच 20 किलोमीटर नयी रेललाईन का निर्माण किया जायगा | इस के लिए रेल बजट में कुल 300 करोड़ राशि की स्वीकृति मिली है|

दशरथ मांझी माउन्ट मैन बनने का सफर उनकी पत्नी की कहानी से जुड़ा हुआ है | गहलौर और अस्पताल के बीच खड़े जिद्दी पहाड़ की वजह से साल 1959 में समय पर ईलाज नहीं मिल सका और वो चल बसीं | यहीं से शुरू हुआ दशरथ मांझी का इंतकाम |पत्नी के चले जाने के गम से टूटे मांझी  ने 1960 से 1982 के बीच दिन-रात 22 साल तक इस जुनून को जारी रखते हुए पहाड़ को काट कर 360 फुट लंबा, 25 फुट गहरा और 30 फुट चौड़ा रास्ता बना दिया | दशरथ मांझी के गहलौर पहाड़ का सीना चीरने से गया के अतरी और वज़ीरगंज ब्लॉक का फासला 80 किलोमीटर से घटकर 13 किलोमीटर रह गया | इस के लिए बिहार सरकार ने दशरथ मांझी को माउन्ट मैन की उपाधि से नवाजा है | इस के नाम पर कई योजना भी चलाई जा रही है

 

LEAVE A REPLY